फ्री इंटरनेट से लैस होंगें उत्तर प्रदेश के स्कूल, लखनऊ, मेरठ, आगरा, गोरखपुर समेत सभी जिलों के स्कूलों में मिलेगी सुविधा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, मेरठ, आगरा, गोरखपुर समेत सभी जिलों के स्कूलों में फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही हैं, इसके लिए स्कूलों में वाईफाई लगाया जायेगा।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब माध्यमिक विद्यालयों को हाईटेक बनाने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है। सरकार निजी विद्यालयों की तर्ज पर सभी जिले में हर माध्यमिक विद्यालय की अपनी वेबसाइट तैयार करेगी। इस वेबसाइट के माध्यम से अभिभावकों को घर बैठे आनलाइन जानकारी मिलेगी।

इतना ही नहीं राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक के जरिए शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति लगाने के बारे में बायोमीट्रिक का इस्तेमाल भी किया जायेगा। अगले तीन महीने के अंदर सभी स्कूलों में शिक्षकों की हाजरी बायोमीट्रिक के जरिए होगी।

बता दें की योगी सरकार सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाने की पूरी व्यवस्था कर रही हैं। बहुत जल्द स्कूलों में वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी और सभी स्कूलों का अपना वेबसाइट पर होगा। वेबसाइट पर छात्र संख्या, प्रवेश संबंधी जानकारी, फार्म मिलने से लेकर जमा करने तक की जानकारी समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी।

Related Posts