बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय तत्काल होंगे बन्द, छात्र की मौत में बाद जिलाधिकारी हुए सख्त

बागपत,  रॉयल कान्वेंट स्कूल चामरावल के स्कूल परिसर में गाड़ी के नीचे आ जाने से एक छात्र आयुष की मृत्यु हो गई जिस पर डीएम राजकमल यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

जनपद में दर्दनाक घटना होने पर डीएम ने कठोर कदम उठाते हुए स्कूल को तत्काल सील कर दिया और स्कूल व दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है जिलाधिकारी ने इसी क्रम में शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कड़े निर्देश देते हुए कहां की जनपद में सभी स्कूल मानकों को पूर्ण करते हुए संचालित हो।

 

डीएम ने जनपद में 50 टीमें गठित की हैं जो न्याय पंचायत वार स्कूलों की जांच करेंगी यह अभियान जनपद में 1 सप्ताह चलाया जाएगा अगर जनपद में कहीं भी कोई भी ऐसा विद्यालय है जो बिना मान्यता के संचालित है अवैध रूप से चल रहा है वह विद्यालय तत्काल बंद कराया जाएगा और उस क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। तथा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 18 (5 )के अंतर्गत संबंधित विद्यालय पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा तथा उसके बावजूद भी वह विद्यालय संचालित करता है तो प्रतिदिन के हिसाब से दस हजार की पेनल्टी लगाई जाएगी।

जनपद में यह अभियान एक सप्ताह संचालित रहेग।डीएम ने वाहनों के संबंध में भी परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को हर प्रकार के वाहन का जनपद में सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा जिन वाहनों की समय अवधि पूर्ण हो गई है और संचालित हैं जिनका फिटनेस नहीं है ऐसे वाहनों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए।

Related Posts