लखनऊ, कोरोना महामारी के कारण लखनऊ, मेरठ सहित सभी जिलों में 15 फरवरी तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश को लेकर एक सूचना पत्र जारी किया गया था इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी सोशल मीडिया मे वायरल 15 फरवरी तक सभी स्कूलों के बन्द करने के आदेश का शासन ने खण्डन किया है।
अवनीश अवस्थी द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि अभी ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक ही प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश हैं।मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना की स्थिति की समीक्षा के उपरांत ही अगले आदेश जारी होंगे।फर्जी आदेश जारी किये जाने को लेकर जाँच की जा रही है,जाँच कर वैधानिक कारवाई की जायेगी।*
https://aamawaz.dreamhosters.com/news-of-relief-for-the-people-of-delhi-with-the-weekend-curfew-the-ban-on-opening-shops-in-the-odd-even-manner-has-also-been-removed/
आपको बता दें कि उपरोक्त पत्र में कोरोना के कारण गृह विभाग ने शैक्षणिक संस्थाओं को 15 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। यानि की ये कहा गया था कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 15 फरवरी तक प्राइवेट से लेकर सरकारी तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-present-government-of-uttar-pradesh-has-come-only-with-difficulties-and-troubles-akhilesh-yadav/
सूचना पत्र में यह भी कहा गया था की छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। आपको बता दें की इससे पहले उत्तर प्रदेश में ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था। जो अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के अनुसार यथावत जारी रहेगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/indian-team-announced-for-the-upcoming-odi-and-t20-series-against-west-indies-know-who-got-a-place-in-the-team-who-was-out/
बता दें की यूपी में कोरोना महामारी का प्रकोप सभी जिलों में फ़ैल गया था। प्रतिदिन हजारों की मात्रा में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे थे। हालांकि यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही हैं।