उर्दू अदब के वरिष्ठ साहित्यकार, कैफी आजमी अकादमी के अध्यक्ष प्रो. शारिब रुदौलवी का निधन

लखनऊ, मशहूर शायर और उर्दू अदब के वरिष्ठ साहित्यकार, कैफी आजमी अकादमी के अध्यक्ष प्रो. शारिब रुदौलवी का बुधवार को अपोलो अस्पताल में इंतकाल हो गया। वह करीब 88 वर्ष के थे।

स्वास्थ्य कारणों से पिछले एक सप्ताह से भर्ती थे। निधन की सूचना पर साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई। प्रो. रुदौलवी को कर्बला अब्बास बालागंज में गमगमीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जनाजे में शहर के साहित्यकार, आलोचक, शायर तथा समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इंतकाल पर दुख जताया है। अखिलेश ने कहा कि मशहूर शायर एवं लेखक ‘यश भारती’ पुरस्कार से सम्मानित जनाब शारिब रुदौलवी जी का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे। भावभीनी श्रद्धांजलि!

प्रो. शारिब का जन्म बाराबंकी के रुदौली कस्बे के अब्बासी मोहल्ले में (अब अयोध्या) में एक सितंबर 1935 को हुआ था। इनके पिता हसन अब्बास हकीम थे और मां अमीरुनिसा गृहिणी। पारिवारिक करीबी डॉ. निहाल रजा रुदौलवी के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षा रुदौली कस्बे में हुई। बीए (आनर्स), एमए (उर्दू) लखनऊ विश्वविद्यालय से किया। जदीद उर्दू अदबी तन्कीद के उसूल (Theoretical Basis of Modern Urdu Literary Criticism) विषय पर प्रो. एहतिशाम हुसैन के निर्देशन में पीएचडी पूरी की। उन्हें यश भारती समेत 22 पुरस्कार मिले तथा 16 किताबें लिखीं। प्रो. शारिब पर दूसरों ने चार पुस्तकें लिखीं। उनके निर्देशन में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने शोध किया।

डॉ. निहाल रुदौलवी के मुताबिक प्रो. शारिब रुदौलवी जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय में उर्दू के प्रोफेसर रहे। उनकी शादी डॉ. शमीम निखत से 1965 में हुई। वह दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थीं। डॉ. निहाल ने बताया कि उन्हें कोई औलाद नहीं थी। प्रो. शारिब ने शोआ फातिमा नाम की बच्ची को गोद लिया था। उसका भी इंतकाल हो गया।

उसकी याद में उन्होंने गरीब बेटियों के लिए लखनऊ में शोआ गर्ल्स इंटर कॉलेज खोला तथा अपनी और पत्नी की पूरी कमाई इसी स्कूल में लगा दी। शारिब साहब को अपने पैतृक निवास रुदौली से बेपनाह प्रेम था। वह अक्सर अपने जानने वालों की खोज खबर लेते रहते थे। आखरी जीवन उन्होंने लखनऊ के अलीगंज ई ब्लाक स्थित आवास पर गुजारा।

डॉ. शारिब ने मजाज रुदौलवी पर बहुत काम किया। भारत सरकार ने जब मजाज रुदौलवी पर डाक टिकट जारी किया तो उसका ब्रोशर (विवरण) डॉक्टर शारिब ने तैयार किया था। रुदौली के कुमार टाकीज में आयोजित एक कार्यक्रम में रुदौली के लायंस क्लब ने उन्हें रुदौली सम्मान से नवाजा। समारोह के मुख्य अतिथि तत्कालीन लोकायुक्त जस्टिस एससी वर्मा थे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैदराबाद की डॉ. अर्शिया जबीं ने प्रो. शारिब के जीवन पर ‘शारिब रुदौलवी शख्सियत और तन्कीद निगारी’ विषय पर पीचडी की।

पुस्तकें: (प्रकाशित) 16
1 तरक्की पसंद शेरी फिक्र और उर्दू शोअरा 2018
2 तन्कीदी अमल 2015, दूसरा संस्करण 2017
3 असरारुल हक मजाज (मोनोग्राफ) साहित्य अकादमी नयी दिल्ली 2009, हिन्दी संस्करण 2015
4 मरसिया और मरसिया निगार 2006
5 जदीद तन्कीद उसूलो नजरियात (पहला एडिशन) 1968, आठवां एडिशन 2015
6 तन्कीदी मुबाहिस 1995
7 मुआसिर उर्दू तन्कीद (संकलित) 1994
8 इंतिखाब ए गजलियात सौदा 1992
9 आजादी के बाद दिल्ली में उर्दू तनक़ीद (संकलित) 1991
10 उर्दू मर्सिया (संकलित) पहला एडिशन 1991, दूसरा संस्करण 1993
11 तन्कीदी मुतालिए 1984
12 मुतालिए वली 1972
13 जिगर फन और शख्सियत 1961, दूसरा संस्करण 2018
14 अफकार ए सौदा पहला एडिशन 1961, दूसरा संस्करण 1972
15 गुल ए सदरंग (1960 )
16 मिरासी अनीस में ड्रामाई अनासिर 1959

डॉ शारिब रुदौलवी पर दूसरों की लिखी पुस्तकें
1 शारिब रुदौलवी शख्सियत और तन्कीद निगारी -डॉक्टर अर्शिया जबीं
(पी एच् डी थीसिस )सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी हैदराबाद 2005
2 शारिब रुदौलवी , अदबी सफर के पचास साल -डॉ हसन मुसन्ना
रांची यूनिवर्सिटी झारखण्ड 2012
3 शारिब रुदौलवी की तन्कीदी जिहात -रिजवाना सफदर
सरगोधा यूनिवर्सिटी पाकिस्तान
4 शारिब रुदौलवी की अदबी खिदमात का नाकीदाना जायजा -शाहिद रजी
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली

पुस्तकों पर अवॉर्ड
1 तन्कीदी अमल पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ का सबसे बड़ा अवॉर्ड
2 तन्कीदी मुतालिए पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी अवार्ड लखनऊ 1976
3 जदीद उर्दू तन्कीद उसूल ओ नज़रियात पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी अवार्ड लखनऊ 1968
4 मुतालिआ वली पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी अवार्ड लखनऊ 1974

पुरुस्कार एवं सम्मान
1 यश भारती अवार्ड उत्तर प्रदेश गवर्मेन्ट लखनऊ 2016
2 मग़रिबी बंगाल उर्दू अकडेमी का नेशनल अवार्ड (2012 ) 2015
3 ग़ालिब अवार्ड (बराए तहकीक व तनकीद ) ऐवान ए गालिब नई दिल्ली
4 मौलाना अबुल कलम आजा अवार्ड (यूपी उर्दू अकादमी का सब से बड़ा अदबी अवॉर्ड) 1999
5 कैफी आजमी अवॉर्ड कैफी आजमी अकादमी लखनऊ 2013
6 उर्दू हिंदी साहित्य अवॉर्ड उर्दू हिन्दी साहित्य अवॉर्ड कमेटी 2009
7 तनकीद व तहकीक अवॉर्ड दिल्ली उर्दू अकादमी दिल्ली 1986
8 नियाज फतेह पुरी अवॉर्ड, हमदर्द फाउंडेशन व हल्का नियाज व निगार कराची पाकिस्तान 1987
9 निशान ए सज्जाद जहीर कुल हिन्द अंजुमन तरक्की पसंद मुसन्निफीन गोल्डन जुबली कांफ्रेंस नई दिल्ली 1986
10 अल फिक्र एजाज अल फिक्र कराची पाकिस्तान 1986
11 इम्तियाजे मीर अवॉर्ड आल इंडिया मीर अकादमी लखनऊ 1985
12 लोक मत सम्मान इदारा महाराष्ट्र ,लखनऊ 2015
13 फिराक गोरखपुरी अवॉर्ड,आलमी उर्दू कांफ्रेंस नई दिल्ली 1996
14 सामाजिक सदभावना सम्मान ,गांधी भवन बाराबंकी 2015
15 नवाब वाजिद अली शाह अवॉर्ड लखनऊ लिटरेरी सोसाइटी 2014
16 एजाज ए साकिब अवॉर्ड, साकिब एजुकेशनल सोसाइटी लखनऊ 2014
17 इफ्तिखार ए अवध अवॉर्ड, मोमिन अंसार सभा लखनऊ 2013
18 एजाज मिनजानिब फिराक व फैज सोसाइटी इलाहाबाद 2012
19 एजाज अंजुमन तरक्की पसंद मुसन्निफीन कोलकाता 2011
20 फन रत्न अवॉर्ड भारतीय फनकार सोसाइटी लखनऊ 2011
21 अंजुमन ए तरक्की पसंद मुसन्निफीन के 75 वें जश्न पर एजाज इलाहाबाद 2011
22 रुदौली सम्मान लायंस इंटरनेशनल यूपी 2002

Related Posts