शाहरुख खान की Dunki बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, रिलीज से पहले कमाए 100 करोड़ रुपये! जानें क्या रहा बजट भी

मुंबई, पठान और जवान की सक्सेस के बाद अब हर किसी को शाहरुख खान की डंकी का इंतजार है। साल 2023 में शाहरुख खान की ये तीसरी फिल्म रिलीज हो रही है। राजकुमार हिरानी निर्देशित डंकी, पठान-जवान से एक दम अलग लग रही है।

वहीं ये पहली बार है जब राजुकमार के साथ शाहरुख खान काम कर रहे हैं। 21 दिसंबर को डंकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसकी टक्कर प्रभास स्टारर सालार से होगी। इस बीच रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि डंकी ने रिलीज के पहले ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म डंकी का बजट 85 करोड़ रुपये हैं, हालांकि इस में शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, तापसी पन्नू, विकी कौशल सहित बाकी कास्ट की फीस नहीं शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी फिल्म का प्रॉफिट शेयर करेंगे। वहीं फिल्म का प्रिंट, पब्लिसिटी आदि मिलाकर कुल बजट करीब 120 करोड़ रुपये होता है। डंकी का शूट करीब 75 दिनों में पूरा हुआ है, जिस में 60 दिन शूट शाहरुख खान का रहा।

इस रिपोर्ट में डंकी के नॉन थिएट्रिकल राइट्स के बारे में बताया है जो जवान की कीमत में ही बिके हैं। बताया गया है कि डंकी के राइट्स 100 करोड़ रुपये में बिके हैं। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की जवान रिलीज हुई थी, जिसका बजट करीब 300 करोड़ बताया गया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में 640.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड ये कमाई 1160 करोड़ रुपये थे।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म जवान है, जबकि वर्ल्डवाइड हिंदी ग्रॉसर में इसका नंबर दूसरे पर है, पहले पर आमिर खान की दंगल है। गौरतलब है कि जवान और पठान ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। ऐसे में इस फिल्म से भी सभी को उम्मीदे हैं। वहीं राजकुमार हिरानी की थिएटर में आखिरी रिलीज फिल्म संजू थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने करीब 342.53 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Related Posts