शेफाली बी. शरण को सरकार का नया प्रवक्ता नियुक्त, मौसुमी चक्रवर्ती बनी ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) की महानिदेशक

नई दिल्ली, भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी शेफाली बी. शरण को सरकार का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 1990 बैच की अधिकारी शरण पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का प्रभार संभालेंगी।

पीआईबी के निवर्तमान प्रधान महानिदेशक मनीष देसाई 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शरण इससे पहले निर्वाचन आयोग और वित्त मंत्रालय की प्रवक्ता रह चुकी हैं। वह नीलम कपूर, दीपक संधू, शकुंतला महावल और एनजे कृष्णा के बाद पीआईबी का नेतृत्व करने वाली पांचवीं महिला अधिकारी हैं।

वरिष्ठ आईआईएस अधिकारी मौसुमी चक्रवर्ती को ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) का महानिदेशक (समाचार) नियुक्त किया गया है। 1991 बैच की आईआईएस अधिकारी चक्रवर्ती अप्रैल में वसुधा गुप्ता का स्थान लेंगी। मंत्रालय ने शनिवार को नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की।

Related Posts