सहारनपुर में दिल दहलाने वाली घटना… कुत्तों ने 10 साल के मासूम को नोचकर मार डाला

सहारनपुर, रामपुर मनिहारान के गांव इस्लामनगर में मंगलवार शाम कुत्तों ने झुंड ने पुरुषोत्तम (10) पुत्र मदन कश्यप पर हमलाकर उसे नोच-नोचकर मार डाला। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण उस तरफ दौड़े, लेकिन तब तक बालक ने दम तोड़ दिया था। इसी गांव में छह माह पहले भी कुत्तों ने हमलाकर चार साल के विशांत को मार डाला था।

गांव निवासी मदन कश्यप मजदूरी करता है। शाम के समय उसका बेटा पुरुषोत्तम घर के बाहर खेल रहा था। वह खेलते-खेलते थोड़ी दूर खेतों की तरफ निकल गया। उसे अचानक कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद बच्चों ने गांव आकर इसकी जानकारी दी। ग्रामीण और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कुत्तों को भगाया।

परिजन खून से लथपथ बालक को उठाकर डॉक्टर के पास ले जाने लगे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है। बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी डर लगता है। पुरुषोत्तम चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।
बता दें, कि छह माह पहले भी इसलामनगर के मजरे काजीपुरा में कुत्तों के झुंड ने चार साल के विशांत पुत्र विनय को नोचकर मार डाला था। विशांत परिवार में इकलौता पुत्र था।

Related Posts