राजस्थान में भी चौंकाने वाला आया नाम, MP में मोहन के बाद राजस्थान में भजन लाल शर्मा सीएम, दीया कुमारी और कैलाश चौधरी होंगे डिप्टी सीएम

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. भजन लाल शर्मा को राजस्थान की कमान सौंपी गई है. जैसे पहले से ही अनुमान लगाया गया था राजस्थान में भी वैसा ही देखने को मिला है.छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी नए चेहरे को सीएम बनाया गया है.

विधायक दल की बैठक से पहले जयपुर पहुंचे तीनों पर्यवेक्षकों के साथ बीजेपी के विधायकों का फोटो सेशन हुआ है. फोटो सेशन के दौरान मुख्य पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय से फोन पर बात की है. जेपी नड्डा ने कहा कि विधायकों से बातचीत के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करें.

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान किया जा सकता है. बीजेपी तीनों ही राज्यों में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर काम कर लोकसभा में जातिगत समीकरण को साधने में जुटी हुई है.

विधायक दल की बैठक से पहले राजनाथ सिंह वन टू वन बातचीत कर रहे हैं. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान बीजेपी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात का समय मांगा है.

भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से जीत दर्ज की हैं। भाजपा ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजन लाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराया था।

बता दें कि राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। राजस्थान में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है।

आपको बता दें कि राजस्थान में सरकार बनाने के लिए 100 सीटों की जरूरत है और बीजेपी ने कयासों से उल्ट 115 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। वहीं राजस्थान में पिछली कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे। गौरतलब हो कि राजस्थान में कांग्रेस को केवल 69 ही सीटों पर जीत मिल सकी है।

बता दें कि राजस्थान में सीएम के नाम का ऐलान हो गया है और भजन लाल शर्मा को सीएम बनाया जाएगा। गौरतलब हो कि भजन लाल शर्मा पहली बार के विधायक हैं और सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बनें हैं। भजन लाल शर्मा ने सांगानेर विधान सभा सीट से 48081 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। बता दें कि भजन लाल शर्मा एक ब्राम्हण चेहरा है और संगठन के व्यक्ति हैं। साथ ही डिप्टी सीएम की कुर्सी दो लोगों को सौंपी गई है। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

Related Posts