![Voice Reader](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
नई दिल्ली, 2024 की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन (Singham Again) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है और दो दिन में ही फिल्म ने धांसू कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत पंगा हुआ था। शूट न पूरी होने की वजह से सिंघम अगेन को 15 अगस्त की बजाय 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर उतारा गया, वो भी बड़ी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के साथ। क्लैश के बावजूद बाजीराव सिंघम की तो लॉटरी लग गई है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन 2011 में शुरू हुई सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस बार एक्शन नेक्स्ट लेवल पर है और फिल्म में अजय देवगन के साथ कई बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं। धांसू ट्रेलर आउट होने के बाद से ही लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और अब मूवी थिएटर्स में उतरकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है।
दूसरे दिन सिंघम अगेन का हाल
सिंघम अगेन का एडवांस कलेक्शन देखकर ही पता चल गया था कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करेगी और शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 44 करोड़ की ओपनिंग करके यह साबित भी हो गया। अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जो भूल भुलैया 3 (लगभग 29 करोड़) से भी ज्यादा है।