नई दिल्ली, दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों को लात मारने की घटना को लेकर हुए बवाल के बाद एक और इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। पैगंबर पर विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल बिगड़ गया है।राजधानी में झड़ौदा के मिलन विहार में तनाव को देखते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है।
दरअसल इलाके में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पैगंबर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसको लेकर तनाव की स्थिति है। जिस युवक पर आरोप लगा है वह फिलहाल फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश तेज कर दी है। हालात खराब न हो इसीलिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के झड़ौदा गांव में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है। अफवाहों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के कुछ प्रमुख लोगों से बात की है और इलाके में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए उनका भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
यह वीडियो ऐसे समय पर वायरल हुआ है जब 8 मार्च को दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों को लात मारने की वजह से विवाद खड़ा हो गया था। पुलिस ने तुरंत आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करके हालात को संभाल लिया था। इलाके में कई दिन तक सुरक्षा बढ़ाए रखी गई। अब पैगंबर पर टिप्पणी वाले इस वीडियो ने सुरक्षाबलों को दोबारा हाई-अलर्ट मोड पर डाल दिया है।