बैंगलुरु, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हैं.
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के मेन गेट के पास ये हादसा हुआ है. कहा जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने से भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर हड़कंप मच गया. स्थिति बहुत ही खतरनाक बन गई. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
अस्पताल में कुल 27 लोगों को भर्ती कराया गया है. वहीं 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
अस्पताल के अनुसार डिटेल:
1. बॉरिंग अस्पताल
भर्ती: 19
मौत: 7
2. वैदेही अस्पताल (माल्या रोड)
भर्ती: 8
मौत: 4
भगदड़ तब मची जब हजारों प्रशंसक विभिन्न द्वारों से जल्दबाजी में स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में पहुंचाया और उन्हें पास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण शुरू में एंबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंच पाई. वहीं एक अलग घटना में, स्टेडियम में कूदने के लिए गेट पर चढ़ते समय एक प्रशंसक गिर गया और उसका पैर टूट गया.
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, वे भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करते दिखे. लोग जश्न की एक झलक पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए.
भगदड़ मचने से स्टेडियम के बाहर आरसीबी के कई प्रशंसक बेहोश भी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गई है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी एक दूसरे की मदद की. कुछ लोग घायलों को सीपीआर देते भी देखे गए.
भीड़ अचानक बेकाबू हो गई- सीएम के राजनीतिक सचिव नासिर अहमद
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव नासिर अहमद ने इस घटना को लेकर NDTV को बताया कि भीड़ अचानक बेकाबू हो गई थी. हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. तैनात सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि हमारे पास व्यवस्था करने का पर्याप्त समय नहीं था
आरसीबी की टीम जीत का जश्न मना रही थी. इस दौरान हजारों की संख्या में प्रशंसक वहां मौजूद थे. वो आईपीएल 2025 विजेता टीम को सपोर्ट करने आए थे. तभी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई.
कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज भी किया.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें हजारों की संख्या में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसक पहुंचे हैं.
भगदड़ प्रशासन की लापरवाही का नतीजा- बीजेपी
बेंगलुरु में भगदड़ से मौत के बाद बीजेपी ने राज्य सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि जश्न का जश्न का माहौल दुःस्वप्न में बदल गया. इस दिल दहला देने वाली घटना को टाला जा सकता था. राज्य सरकार ने बुनियादी प्रशासनिक दूरदर्शिता की कमी और भीड़ नियंत्रण में विफलता के कारण अपूरणीय क्षति हुई है. जवाबदेही तय की जानी चाहिए. लापरवाही के कारण जान गई, ये संयोग से नहीं है.
कर्नाटक सरकार ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधानसभा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को रद्द कर दिया था.
पुलिस ने बताया कि वे मंगलवार रात से ही जश्न मना रही भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. पूरी रात सुरक्षा बल उन्हें नियंत्रित करने और यह सुनिश्चित करने में लगे रहे कि कोई अप्रिय घटना न हो.
सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को देखने के लिए विधानसभा परिसर में भी भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने किया खिलाड़ियों का स्वागत
इससे पहले, जब बुधवार को आरसीबी की टीम यहां एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंची, तो डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया. उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को गुलदस्ते भेंट किए. शिवकुमार ने विशेष रूप से क्रिकेटर विराट कोहली का स्वागत किया और उन्हें आरसीबी टीम का झंडा और कन्नड़ झंडा दोनों भेंट किए. विराट कोहली ने खुशी-खुशी झंडे स्वीकार किए और डिप्टी सीएम के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. शिवकुमार को एयरपोर्ट जाते समय अपनी कार से आरसीबी का झंडा लहराते भी देखा गया.