आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ईट राइट मेले की हुई शुरूआत

लखनऊ, ईट राइट मेला- कार्निवाल का रविवार को गोमतीनगर स्थित समतामूलक चौराहा पर शानदार शुभारंभ हुआ। शुरुआत वाकाथान से सुबह आठ बजे हुई। महापौर संयुक्त भाटिया ने वाकाथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाकाथान में प्रदेश के अन्य जिलों, आजमगढ़, फैजाबाद, अलीगढ़ से भी लोग शामिल हुए। वहीं शहर के गुरुनानक गर्ल्स कालेज, केडी सिंह स्पोर्ट्स कालेज, स्टेडियम चौक, केकेसी कालेज, केकेवी कालेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, स्कूल-कालेजों के छात्र छात्राओं व राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, सशस्त्र सीमा बल, सिविल डिफेंस, पीएसी, हाेमगार्ड , पुलिस बल के जवानाें ने बैंड के साथ हिस्सा लिया। इनके अलावा वाकाथान में शहर के करीब चार हजार लोग शामिल हुए।

वाकाथान में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ईट राइट मेले की शुरूआत की गई है। पांच दिन तक चलने वाले इस मेले में निशुल्क योग प्रशिक्षण के साथ स्वास्थ्य और सेहत के लिहाज से पोषणयुक्त व स्वादिष्ट व्यंजन मुहैया हो रहे हैं। उन्होंने कहा सिर्फ सड़क की ही सफाई तक सीमित न रहकर शरीर की सफाई पर भी ध्यान देना होगा, तभी व्यक्ति का चित्त प्रसन्न रहेगा। मेले के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि खानपान में किन किन बातों का ध्यान रखा जाए।

इस मौके पर विधि मंत्री बृजेश पाठक, आयुष, जलशक्ति मंत्री डा महेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एचं औषधि प्रशासन डा शैलेंंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ईट राइट मेला 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही। ईट राइट मेला की पहली शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें किशोर चतुर्वेदी और राकेश्वर मालवीय ने अपने भजनों की शानदार व मनमोहक प्रस्तुति दी।

रोज शाम को होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर

13 दिसंबर: कुमकुम धर द्वारा कत्थक नृत्य नाटिका व सुचिता पांडेय द्वारा लोकगायन

14 दिसंबर: कुसुम वर्मा द्वारा लोकनृत्य व रंजना मिश्रा द्वारा लोकगायन

15 दिसंबर: पद्मश्री सोमा घोष और कमाल खान द्वारा गजल संध्या

16 दिसंबर: सपना सिंह व अंशिका त्यागी की ओर से अवधी लोक नृत्य की प्रस्तुति

17 दिसंबर: सबीना एवं सहज बैंड की ओर से प्रस्तुति

  • 18 दिसंबर: सम्मान एवं समापन समारोह

Related Posts