दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। भूंकप से आहत आधी रात में लोग नींद से उठकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 5.9 आंकी गई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों शाहजहांपुर, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल समेत कई जगहों पर भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए। गोरखपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, बरेली के कुछ इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव, औरेया, जालौन सहित कई जगहों पर तेज भूंकप के झटके महसूस किए गए। गौरतलब है, यूपी समेत देश के कई राज्यों में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए।

 ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग घबराकर बाहर भागे
भूकंप की दहशत ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में ज्यादा रही। मोदीपुरम में अंसल टाउन, अंसल कोट्यार्ड, सुपरटेक स्पोर्ट्स सिटी, बिजली बंबा बाईपास पर सुपरटेक पाम ग्रीन सोसायटी, सुपरटेक ग्रीन विलेज समेत तमाम बड़ी सोसायटी में भूकंप के चलते लोग बिल्डिंग से नीचे आ गए।

 

वहीं दिल्ली एन सी आर में भी भूकंप के तेज झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस हुए. ये झटके ऐसे समय में लगे जब लोग खा-पीकर सोने की तैयारी में थे. झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पंखे-झूमर, लाइट्स हिलती हुई दिखाई दे रही हैं.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.

Related Posts