ठंड लगने से छात्र हुई बेहोश, स्कूल में फैली अफरा तफरी… डीएम ने बढ़ाई सर्दी की छुट्‌टी

पीलीभीत, कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने पूरे उत्तर भारत में जन जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ाई जाने लगी हैं.

आगरा, लखनऊ और अलीगढ़ के साथ पीलीभीत जिले में भी सर्दी की छुट्‌टी बढ़ा दी गई है. पीलीभीत जिले में मंगलवार को लंबे अवकाश के बाद स्कूल खुले तो प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल पहुंचे. खराब मौसम के बावजूद उनमें उत्साह देखेन को मिला. लेकिन जिले के बरहा कंपोजिट विद्यालय में कक्षा चार की एक छात्रा निशा ठंड लगने से अकड़कर बेसुध हो गई. जिससे स्कूल में खलबली मच गई.

रिपोर्ट के अनुसार शिक्षकों ने छात्रा को कुर्सी पर बैठाकर अलाव के सहारे गर्माहट पहुंचाने की कोशिश की. हाथों की मालिश की. तब जाकर उसको होश आया. सूचना पर छात्रा के माता-पिता उसे घर ले गए. छात्रा के ठंड से बेसुध होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

विद्यालय में ठंड से छात्रा के बेसुध होने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई. इसका संज्ञान अपर जिलाधिकारी राम गौतम सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ली. वहीं, कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पहली से 12वीं तक के स्कूलों में 28 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र व अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहेगा.

शीतलहर को देखते हुए अलीगढ़ के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 24 एवं 25 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया. उन्होंने डीआईओएस एवं बीएसए को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

गाजीपुर जिले में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल आज 24 जनवरी को बंद रहेंगे. बीएसए हेमंत राव अखौरी ने बताया कि यह आदेश जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दिया है. हालांकि स्कूल स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहेगा.

Related Posts