नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल (ICC) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का एलान कर दिया है. भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है. ICC ने आज एक डिजिटल शो में टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान किया.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ 31 अक्टूबर और अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को भिड़ेगी.
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दो अलग अलग ग्रुप और उनमें शामिल टीमों को लेकर पहले ही एलान किया जा चुका है.