किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय मे सोशल मीडिया को लेकर टॉकिंग टाइटनस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखनऊ, किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में स्टूडेंट काउन्सिल द्वारा ‘‘क्या सोशल मीडिया ने हमें करीब ला दिया है ‘’ विषय पर कलाम सेंटर में वाद विवाद प्रतियोगिता ‘’टॉकिंग टाइटनस’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ०बिपिन पुरी मौजूद रहें।

इस अवसर पर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ०बिपिन पुरी ने कहा सोशल मीडिया निस्संदेह मानव सभ्यता के लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि इसने पूरी दुनिया को एक ऐसे स्थान पर एक साथ लाया है। जहां व्यक्ति अपने विचार और राय साझा कर सकते हैं, इस तरह की स्वस्थ प्रयोग सबके लिए फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि यह सह-विकास और कौशल बढ़ाने में मदद करता है।

सोशल मीडिया अपने आप में न तो वरदान है और न ही अभिशाप, यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है।   इसका उपयोग कैसे किया जाता हैं। हमें अपनी उत्पादक और अनुत्पादक गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए।

किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति  द्वारा डिबेट कार्यक्रम में प्रथम पुरुस्कार  डॉ० देविशा अग्रवाल जे. आर.3 , ई. एन. टी. डिपार्टमेंट को गोल्ड मेडल से , द्वितीय पुरुस्कार  मोनिका चौधरी, बी. डी. एस, द्वितीय वर्ष को सिल्वर मैडल से एवं तृतीय पुरुस्कार अनन्या पाण्डेय, द्वितीय वर्ष, पैरामेडिकल  को ब्रोंज मैडल से सम्मानित किया गया |

डिबेट कार्यक्रम में 12 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य प्रो० अमिता जैन अधिष्ठाता, माइक्रोबायोलोजी , प्रो० अपुल गोयल , यूरोलोजी  विभाग , किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय एवं छात्र – छात्राएं उपस्थिति रहे। उपरोक्त कार्यक्रम डॉ० आर. एन. श्रीवास्तव,डा0 रमेश, शाह हेमिल पंकज व राशि शुक्ला उपस्थित रहें।

Related Posts