बच्चे को फ़ोन देना पड़ा महंगा, पिता के एकाउंट को लगा 92 हज़ार का झटका

सिडनी, आजकल के समय में बच्चे हो या बड़े हर किसी को मोबाइल फोन की लत लगी हुई है. छोटे-छोटे बच्चे भी आजकल फोन के बिना नहीं रह पाते हैं. ऐसे में माता पिता बच्चों को अपना फोन दे देते हैं. लेकिन, ऐसा करना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया. उसके अकाउंट से एक झटके में 92 हजार रुपये चले गए. यह पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया  के सिडनी  की है जहां एक पांच साल के बच्चे ने अपने पिता के फोन से पूरे 92 हजार की शॉपिंग  कर डाली. अब यह खबर सोशल मीडिया  पर वायरल है।

 

बता दें कि बच्चे में दुनियाभर में मशहूर फूड डिलीवरी ऐप Uber Eats से 92 हजार की आइसक्रीम ऑर्डर कर दी. ‘द स्टार’ में पब्लिश हुई खबर के मुताबिक बच्चे में सिडनी की एक फेमस बेकरी (Famous Bakery) की दुकान से 92 हजार की आइसक्रीम और बाकी खाने का ऑर्डर दे दिया.

ऐप पर बच्चे के पिता के ऑफिस का पता डाला हुआ था जहां सारा सामान डिलीवर कर दिया गया. इस घटना की जानकारी दुकान के मालिक से सोशल मीडिया पर शेयर की. मालिक के अनुसार बच्चे ने 7 केक, डल्से डे लेशे के जार, कैंडल्स, मैसिना जर्सी मिल्क की 5 बोतल और आइसक्रीम जैसी चीजें ऑर्डर की थी. इस सामान में से 62 हजार की केवल आइसक्रीम थी.

 

बच्चे के पिता को इस बात का पता तब चला जब उसने इस डिलीवरी का मैसेज देखा. बच्चे के पिता का उस दिन वीक ऑफ था. उसके बाद वह जल्दी से ऑफिस गया ताकि सामान इधर-उधर न हो जाएं. यह खबर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इसलिए बच्चों के हाथ में फोन नहीं देना चाहिए.

Related Posts