उत्तर प्रदेश में शहरोँ के नाम बदलने की कवायद फिर शुरू, बदल जायेगे कई शहरों के नाम , देखिये पूरी लिस्ट

लखनऊ, योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल ली है और दोबारा से सत्ता संभालने के साथ ही एक बार फिर से यूपी के शहरों के नाम बदलने की तैयारी कर रही है।

इन 12 शहरों में से 6 जिलों के नाम पहले बदले जाएंगे. इन 6 जिलों के नाम हैं- अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर. गोरखपुर का सांसद रहने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने वहां के कई इलाकों के नाम बदल दिए थे, जिसमें उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर कर दिया गया था.

बता दें कि इसके बाद सीएम योगी ने अपने पिछले कार्यकाल में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था, तो वहीं इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक यूपी के करीब 6 जिले ऐसे हैं, जिनके नाम बदलने पर सहमति बन चुकी है और मुहर भी लग चुकी है. इन जिलों के नाम बदलने को लेकर ठोस ऐतिहासिक साक्ष्यों के साथ प्रपोजल को आगामी विधानसभा सत्र में पेश करने की तैयारी की जा रही है. छह महीने पहले तथ्यों के साथ नया नाम सरकार को प्रस्तावित भी कर दिया गया है और उम्मीद है कि इस बार के विधानसभा सत्र में इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी.’

अलीगढ़ हो सकता है हरिगढ़ या आर्यगढ़

अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए 6 अगस्त, 2021 को पंचायत कमेटी ने अपने नए अध्यक्ष विजय सिंह की अगुआई में विकास भवन ऑडिटोरियम में न केवल नाम बदलने बल्कि नए नाम का प्रस्ताव भी पारित किया है. अब इस जिले का नाम हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ रखने की तैयारी की जा रही है.

फर्रूखाबाद हो जाएगा पांचाल नगर

फर्रुखाबाद जिले से लगातार दूसरी बार सांसद बने मुकेश राजपूत ने हाल ही में फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि यह जिला द्रौपदी के पिता द्रुपद पांचाल राज्य की राजधानी थी. इसीलिए इसका नाम पांचाल नगर होना चाहिए.

सुल्तानपुर हो जाएगा कुशभवनपुर

सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से भाजपा के विधायक रहे देवमणि द्विवेदी जिले का नाम बदलकर ‘कुशभवनपुर’ करने का प्रस्ताव सरकार को भेज चुके हैं. उनका कहना है कि सुल्तानपुर को किसी मुगल शासन के सुल्तान ने नहीं बल्कि भगवान श्रीराम के बेटे कुश ने बसाया था, इसीलिए इसका नाम कुशभवनपुर होना चाहिए.

बदायूं हो जाएगा वेद मऊ

बदायूं का नाम बदलने के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है, लेकिन सीएम योगी की लिस्ट में इस जिले का नाम है. उन्होंने 9 नवंबर 2021 के दिन बदायूं के एक कार्यक्रम में इसका इशारा भी किया था और कहा था, बदायूं वेदों के अध्ययन का केंद्र था, इस वजह से प्राचीन समय में इसका नाम वेद मऊ था.

फिरोजाबाद हो सकता है चंद्रनगर

फिरोजाबाद की जिला पंचायत ने भी 2 अगस्त 2021 में बैठक कर जिले का नया नाम चंद्र नगर रखने का प्रस्ताव पारित किया था. इस जिले के नाम को बदलने का प्रस्ताव भी सरकार के पास जा चुका है.

शाहजहांपुर का नाम हो सकता है शाजीपुर

शाहजहांपुर से विधायक रहे मानवेंद्र सिंह ने योगी सरकार के पास जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव भेज चुके हैं. उन्होंने शाहजहांपुर का नाम महाराणा प्रताप के करीबी भामाशाह और एक और नाम शाजी के नाम पर ‘शाजीपुर’ रखने का सुझाव दिया है.

बदल सकते हैं इन जिलों के नाम भी…

मैनपुरी में जिला पंचायत स्तर की एक बैठक के बाद जिले का नया नाम मयान पुरी करने की मांग की गई थी.

संभल जिले का नाम कल्कि नगर या फिर पृथ्वीराज नगर करने की मांग की जा रही है.

देवबंद के भाजपा विधायक ब्रजेश सिंह रावत ने देवबंद का नाम देववृंदपुर करने की मांग की है.

गाजीपुर से दिग्गज नेता कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय एक साल पहले ही गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी करने की मांग कर रही हैं.

कानपुर देहात के रसूलाबाद और सिकंदराबाद और अकबरपुर रनियां में नामों को लेकर प्रस्ताव बनाने को लेकर प्रशासन को निर्देश मिले हैं.

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आगरा की जगह अग्रवन जिले का नया नाम रखने के लिए साक्ष्य जुटाने का काम चल रहा है.

 

Related Posts