बेखौफ बदमाशों की राजधानी लखनऊ की पुलिस को ललकार, पूर्व IAS की पत्नी को मारकर कमरे में लटकाया, बिखरा पड़ा मिला सामान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार 25 मई को लूटपाट और हत्या की खौफनाक घटना हुई है। पूर्व IAS की पत्नी को मारकर कमरे में लटका दिया गया। वारदात गाजीपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इंदिरा नगर में अंजाम दी गई।

मृतका के पति ने लाश लटकी देखी और चीखने चिल्लाने लगे। पड़ोसियों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डॉग स्कवाड के साथ फोरेंसिक की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और साक्ष्य जुटाए। मृतका की पहचान पूर्व IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे (69) के रूप में हुई। पुलिस ने शक जताया है कि जिस तरह सामान बिखरा मिला है, उसे देखकर लगता है कि लुटेरे घर में घुसे और लूटपाट करके हत्या की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 71 वर्षीय देवेंद्र नाथ दुबे हर रोज की तरह आज सुबह भी 5 कालीदास रोड पर बने गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलने के लिए गए थे, लेकिन जब घर लौटे तो कमरे में सामान बिखरा मिला। अलमारी का सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। वहीं कमरे में उनकी पत्नी मोहिनी का शव भी लटका हुआ था, जिसे देखकर वे बुरी तरह घबरा गए। वे चिल्लाते हुए बाहर आए और पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया।

पड़ोसियों ने उन्हें संभाला और पुलिस को मामले की सूचना दी। देवेंद्र नाथ दुबे रायबरेली के कलेक्टर रह चुके हैं। इलाहाबाद के कमिश्नर भी वे रहे थे। देवेंद्र मूलरूप से उत्तर प्रदेश के ही कन्नौज के निवासी हैं। वह PCS चुने गए थे और पदोन्नति लेकर IAS के पद पर पहुंचे थे। रिटायरमेंट के बाद वे पत्नी मोहिनी के साथ इंदिरा नगर में शिफ्ट हो गए थे।

CCTV की डीवीआर गायब, बेटों-नौकरों से पूछताछ

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच अंजाम देने का शक है। देवेंद्र के 2 बेटे भी साथ रहते हैं, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी। ऐसे में पुलिस सवाल का जवाब तलाश रही है कि दोनों बेटे वारदात के वक्त घर में थे या नहीं?

नौकरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, क्योंकि रसोई में गैस चलती मिली है। फर्स्ट फ्लोर पर लाश मिली तो पुलिस को शक है कि वारदात किसी ऐसे शख्स ने अंजाम दिया है, जिसे परिवार के बारे में पूरी जानकारी थी। CCTV कैमरों की डीवीआर भी हत्यारोपी अपने साथ ले गए हैं।

Related Posts