रेलवे स्कूल में प्रबंधक और प्रधानाध्यापक के बीच नही थम रही है लड़ाई, बिना डीआईओएस की संस्तुति के प्रिंसिपल को प्रबंधक ने किया बर्खास्त

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में एक सहायता प्राप्त विद्यालय के प्रबंध कमेटी ने बिना जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्तुति के ही प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया है. मामला लखनऊ के रेलवे हायर सेकंड्री स्कूल चारबाग से जुड़ा है. प्रधानाध्यापक पर नियुक्ति में लगाने वाले दस्तावेज में फर्जी अंकपत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगा है. मामले की जांच में सत्यता पाए जाने की पुष्टि की गई है. प्रबंधक ने इससे संबंधित एक पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को भी भेज दिया है.

रेलवे स्कूल में प्रबंधक और प्रधानाध्यापक के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बीते 10 सिंतबर को प्रिंसिपल जय जयराम उपाध्याय पर निलंबन की कार्रवाई की थी. इस पर डीआईओएस को 60 दिनों में अपनी सहमति जतानी थी. डीआईओएस की संस्तुति नहीं मिलने पर निलंबन स्वत: समाप्त हो जाता. ऐसे में डीआईओएस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की और निलंबन खत्म हो गया. निलंबन स्वत: खत्म होते ही बीते बुधवार को प्रबंधक ने कमेटी बुलाकर प्रधानाध्यापक पर सेवा समाप्त करने की कार्रवाई कर दी. इसके बाद फिर से डीआईओएस को पत्र भेज दिया है.

उधर, प्रधानाध्यापक जय जयराम उपाध्याय ने कहा कि वह आयोग से चयनित होकर आए हैं. ऐसे में प्रबंधक को माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड, प्रयागराज के अनुमोदन की जरूरत पड़ेगी. वहीं, इससे पहले भी प्रबंधक ने उन्हें 14 जनवरी 2019, 9 सितंबर 2020 और 3 दिसंबर 2020 को निलंबित किया था. इसके बाद मामला कोर्ट में था. कोर्ट से स्टे आर्डर मिलने के डेढ़ साल बाद प्रबंधक कमेटी को भंग कर कंट्रोलर नियुक्त कर ज्वाइनिंग कराई गई है. तब से अब तक प्रबंधक उनको 500 पन्नों से ज्यादा की नोटिस थमा चुके हैं. ऐसे में उनकी कार्रवाई निराधार है. वह दिवाली बाद फिर से विद्यालय खुलते ही अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने जांएगे.

Related Posts