सैंडविच की वजह से चली गई याददाश्त, बच गयी वरना चली जाती लड़की की जान

नई दिल्ली, शरीर अपने आपमें एक ऐसी जटिल मशीन है, जिसमें कब और क्या खराबी आ जाए, कहा ही नहीं जा सकता है. कई बार तो ऐसी-ऐसी चीज़ों से एलर्जी हो जाती है, जो हमारी रोज़ की ज़िंदगी का हिस्सा हैं तो कई बार एक छोटी सी चीज़ इंसान को मौत के मुहाने तक पहुंचा देती है.

एक ऐसा ही अजीबोगरीब हादसा हुआ एक ऑस्ट्रेलियन लड़की के साथ, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली है और उसकी उम्र महज 9 साल है. बच्ची ने नाश्ते में ज्यादातर बच्चों की तरह एक सैंडविच खाया था. इसके बाद जो हुआ, उसकी उम्मीद शायद ही उसके माता-पिता को भी रही होगी क्योंकि बच्ची उन्हें पहचान ही नहीं पा रही थी.

लड़की ने अपने होमटाउन न्यूकासल में एक बेकन एंड एड रोल खाया था. वो लोकल वेंडर से ही ये सैंडविच लेकर आई थी और उसे खा रही थी. इसी बीच बच्चे के गले में कुछ अटका और उसने अपनी मां को बताया. मां को लगा कि वो जल्दी-जल्दी खा रही है, इसलिए खाना अटक रहा होगा. उन्होंने उसे पानी पीने के लिए कहा. उसने सूजे हुए गले के साथ खाना तो खा लिया लेकिन उसके तबियत अचानक बिगड़नी शुरू हो गई. वो बातों का जवाब देने में कनफ्यूज़ हो रही थी और धीरे-धीरे अपने परिवार को भी पहचानने में उसे दिक्कत होने लगी. ऐसे में माता-पिता उसे लेकर तुरंत ही अस्पताल चले गए.

डॉक्टरों ने जब सीटी स्कैन किया तो उन्हें पता चला कि बच्ची की गर्दन के पास एक पतला सा तार फंसा हुआ था. ये दरअसल बीबीक्यू में इस्तेमाल किए जाने वाले एक ब्रश का ब्रिस्टल था, जो उसके सैंडविच में चला गया होगा. चूंकि ये तार कैरोटिड आर्टेरी में फंसा हुआ था, ऐसे में मस्तिष्क में ब्लड सप्लाई होने में न सिर्फ दिक्कत थी बल्कि इंफेक्शन भी हो गया था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके तार को निकाला और ज़रूरी प्रोसीज़र के बाद उसे करीब महने भर अस्पताल में रखा. अब बच्ची की तबियत काफी सुधर गई है और वो स्कूल भी जाने लगी है.

Related Posts