पेट्रोल, डीज़ल और बिजली का झंझट खत्म, अपने आप चार्ज होगी कार, जानिए और क्या होंगी खूबियां

नई दिल्ली, भारतीय बाजार में अब electric car कि डिमांड काफी बढ़ गई है. देश में अब ज्यादातर कंपनियां electric car बनाने में लगी हुई हैं. लेकिन कई लोगों का मानना है कि electric car को चार्ज करने में काफी बिजली भी जाती है।

साथ ही समय भी बहुत लगता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी तकनीक के बारे में जिससे आपकी इलेक्ट्रिक कार खुद ही चार्ज हो जाएगी. जी हां दरअसल अब आपकी electric car को चार्ज करने के लिए अब आपको घंटों इंतजार नहीं करना होगा. इस कंपनी ने ऐसी तरकीब निकाली है जिससे आपकी इलेक्ट्रिक कार अपने आप ही चार्ज हो जाएगी।

 

आपको बता दें कि नीदरलैंड की Squad Mobility नाम की एक electric car कंपनी ने इस छोटी सी इलेक्ट्रिक गाड़ी को डिजाइन किया गया है. ये तंग गलियों से निकल सकती है और इसकी पार्किंग बेहद कम जगह में हो सकती है. Squad Mobility की गाड़ी की खूबियां इसकी छत पर लगे सोलर पैनल हैं. इस वजह से ये कार खुद से ही चार्ज हो जाती है. इतना ही नहीं इस गाड़ी में स्वैपेबल बैटरी का भी ऑप्शन आता है।

 

4 पहिए के स्कूटर की जैसी इस कार के दरवाजों को अलग किया जा सकता है. इसमें दो लोगों के बैठने की सीट है. अगर आप सामान कैरी करना चाहते हैं, तो इसकी को-पैसेंजर सीट को मोड़ भी सकते हैं. ये स्कूटर और गाड़ी के बीच का क्रॉसओवर या 4 पहियों वाला स्कूटर मानी जा सकती है।

 

100 KM की रेंज देने वाली कार सोलर पैनल की वजह से बैटरी दिन के वक्त खुद ब खुद चार्ज हो जाती है. इंडिया के ज्यादातर हिस्सों में तो साल के 10 महीने धूप निकलती है. ऐसे में ये कार बढ़िया से चार्ज होकर चल सकती है. सोलर पॉवर पर चलते हुए ये कार 20 KM की रेंज देती है. जबकि बैटरी के फुल चार्ज होने पर ये 100 KM तक चल सकती है।

Related Posts