लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बुधवार को जोरदार भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई जा रही है. साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था. भूकंप के झटके नोएडा, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं.
दोपहर के समय इन झटकों को लोग भांप नहीं पाए. लेकिन भूकंप का पता लगते ही बाहर की तरफ लोग भागने लगे. राहत की बात रही की किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि बीते दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. धरती के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स होते हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती है या उनसे दूर जाती हैं तब जमीन हिलने लगती है. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं, जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड कहते हैं.
रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपिसेंटर से नापा जाता है. यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है. जब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 9 होती है तो हालात बहुत भयावह होती है और तबाही आती है. यहां तक की सुनामी आ जाती है. हालांकि दूर जाते-जाते कमजोर हो जाती है.