उप्र पावर कार्पोरेशन का घाटा 90 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

लखनऊ, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आंदोलनरत विद्युत कर्मी संगठनों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय जिस तरह के हालात हैं, उसमें समय से वेतन देना ही चुनौती है।

ऐसे में वेतन वृद्घि की मांग को लेकर आंदोलन करना ठीक नहीं है।

श्रीकांत ने कहा है कि उप्र पावर कार्पोरेशन का घाटा 90 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया है। कार्पोरेशन कोयले का भुगतान तक करने की स्थिति में नहीं है। एनटीपीसी द्वारा की जा रही आपूर्ति तक का बकाया नहीं दिया जा रहा है। त्योहारी सीजन में महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।

 

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में वेतन आदि बढ़ाने को लेकर आंदोलन करना प्रदेश, उपभोक्ता और विभाग तीनों के ही हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मी आंदोलन समाप्त करें और वार्ता के माध्यम से समस्याओं का हल निकालें। साथ ही उन्होंने प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि वह न्यायोचित मांगों पर निर्णय ले।

Related Posts