कबाड़ में खरीदी पुरानी एटीएम मशीन कबाड़ी को बनाया मालामाल

लोग बैंकों में कतार लगाने से बचने के लिए ATM से ही अपनी आवश्यकता के रुपए निकाल लेते हैं। ATM से ही रिलेटेड एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है जब कुछ युवकों ने कबाड़ी से सेकेंड हैंड ATM खरीदा तो वो मालामाल हो गए।

दरअसल, उन युवकों ATM के भीतर से बहुत लाखों रुपए मिल गए। उनको जरा भी नहीं पता था कि ऐसा भी कुछ हो जाएगा। इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो भी शेयर किया गया है। इस घटना को लड़कों ने सोशल नेटवर्किंग ऐप टिक टॉक पर शेयर किया है।

अखबार में छपी खबर के अनुसार इन युवकों ने एक सेकेंड हैंड ATM मशीन खरीदी, इसके बाद युवकों को मशीन के मैटल बॉक्स से 2000 डॉलर (लगभग डेढ़ लाख रुपए) मिल गए। ये सब तब हुआ जब वे सभी मिलकर मशीन की जांच कर रहे थे, फिर अचानक उन्हें ऐसा लगा कि इसमें रुपए बचे हुए हैं।

ATM से रुपए पाकर वो सभी युवक मालामाल हो गए और वो सभी अपने फैसले से काफी ज्यादा खुश हैं। बता दें कि ये मामला कहां का है इसके बारे में किसी कुछ नहीं मालूम है।

Related Posts