नई दिल्ली, कई बार लोग अंजाने में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे उनकी जान भी जा सकती है. ऐसे में सिर्फ अच्छी किस्मत ही ऐसे लोगों को बचा लेती है. हाल में चर्चा में आई 90 साल की एक महिला संभवत: ऐसी ही अच्छी किस्मत के चलते 20 सालों से जिंदा है.
Qin नाम की चीनी महिला ने एक दिन एक खेत में कुछ मिला जो लकड़ी के हैंडल के साथ हथौड़े जैसा था. महिला इसे घर ले आई और इससे मिर्ची कूटने, कीलें ढोंकने से लेकर अखरोट तोड़ने तक के काम करने लगी. वह इसे लगभग 20 सालों तक यूज करती रही.
लेकिन पिछले हफ्ते इस ‘हथौड़े’ का डरावना सच तब सामने आया जब महिला के पुराने घर को गिराने काम कर रहे लोगों की एक टीम ने इसको देखा. मालूम हुआ कि ये एक हैंडग्रेनेड यानी हथगोला बम है. यानी महिला लगभग 20 सालों से जितनी बार भी इसे पटक रही थी, वह अपनी मौत से ही खेल रही थी.
उसने इसका बहुत यूज किया था, क्योंकि पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड का लकड़ी का हैंडल सालों के यूज से चिकना और चमकदार हो गया था, जबकि उसका टॉप डेंट से भरा हुआ था. 23 जून को चीन में वायरल वीडियो में किन लापरवाही से कह रही है – ‘मैं इसे घर पर लाल मिर्च कूटने, मेवे तोड़ने और कील ठोंकने के लिए यूज करती हूं.’
महिला के घर को तोड़ने वाले लेबर्स ने हैंड ग्रेनेड के बारे में अधिकारियों को सचेत करने के बाद, हुआंगबाओ पुलिस स्टेशन ने तुरंत एक स्पेशल यूनिट भेजी जिसने पुष्टि की कि संदिग्ध वस्तु वास्तव में एक हैंड ग्रेनेड था, विशेष रूप से एक चीनी टाइप 67 जो किसी तरह महिला के साथ था.
ग्रेनेड में विस्फोट क्यों नहीं हुआ, इस पर अटकलें लगाते हुए, कुछ लोगों ने दावा किया कि यह एक ट्रेनिंग ग्रेनेड रहा होगा, जो असली ग्रेनेड के समान था, लेकिन विस्फोटक से भरा नहीं था. हालांकि,पुलिस के अनुसार से असली ग्रेनेड था और अब इसे नष्ट कर दिया गया है. इसकी कई तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हैं.