पूरे भारत में मौसम ने बदला अपना रंग, कहीं दो तो कहीं 3 दिन का एलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

नई दिल्ली, मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में 18-19 अक्तूबर को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं, केरल समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश रविवार से घटनी शुरू हो गई है। हालांकि, दक्षिणी राज्यों में बारिश का एक और दौर 20 अक्तूबर के बाद से शुरू हो सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के पीछे कई कारण हैं। पहला, दक्षिणी अरब सागर में एक निम्न दबाव क्षेत्र का बनना। दूसरा, बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाओं का फिर से मजबूत होना। आमतौर पर मानसून के दौरान ये हवाएं मजबूत होती हैं, लेकिन इस बार अभी तक बनी हुई हैं। तीसरा, उत्तर-पश्चिम भारत में अफगानिस्तान की तरफ से सक्रिय हुआ एक पश्चिमी विक्षोभ। इन तीनों मौसमी घटनाओं के चलते देश के सभी हिस्सों में बारिश हो रही है। दक्षिणी राज्यों खासकर केरल में ज्यादा बारिश हुई है।

Related Posts