लखनऊ. पहाड़ों पर गिर रही बर्फ की वजह से मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर यूपी में बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन दिन तक बारिश संभावना बनी हुई है. इसके साथ ओलावृष्टि भी होने की आशंका है. शुक्रवार को मौसम काफी ठंडा था. हालांकि धूप थोड़ी खिली थी लेकिन ठंड से राहत लोगों को नहीं मिली है. अभी इस तरह का मौसम तीन दिन तक रहने की संभावना है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/tourist-plane-crash-in-peru-kills-all-seven-people-on-board-nationality-and-identity-of-tourists-not-known/
शनिवार को भी बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को भी बादल छाए रहे. हालांकि बारिश नहीं हुई. शाम के समय भी आसमान में बादल छाए रहे. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/accident-speeding-car-of-people-returning-from-marriage-overturned-from-speed-breaker-painful-death-of-5-people/
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. करीब सप्ताह भर ठंड अभी पड़ेगी. इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा और ठंड कम होगी. हालांकि ये तीन दिन फसलों के लिए महत्वपूर्ण है. इस समय सरसों और आलू की फसल खड़ी है. ऐसे में सरसों की फसल और आलू की फसल को बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान होने की संभावना है. जबकि इस बार दोनों ही फसलें बहुत अच्छी हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/yogi-adityanath-files-nomination-from-gorakhpur-seat-in-presence-of-amit-shah-and-dharmendra-pradhan/
अगर बारिश और ओलावृष्टि होती हैं तो दोनों ही फसलों को नुकसान होगा. ऐसे में जो लोग इस बात की उम्मीद लेकर बैठें है कि इस बार सरसों के दाम कम होंगे. उनकी उम्मीद सिर्फ उम्मीद ही बनी रहेगी. हालांकि ये बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेदायक है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ो पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आएगा और पश्चिमी यूपी में जोरदोर बारिश होने की संभावना है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/lucknow-seats-are-not-easy-for-akhilesh-yadav-rebels-and-disgruntled-workers-increase-the-trouble-of-samajwadi-party/