नई दिल्ली, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार 1 फरवरी को अपना अंतरिम बजट लाने जा रही है. यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट होगा. इस बजट में तमाम प्रकार के सुधार होने की उम्मीद की जा रही है.
बजट के अलावा फरवरी माह में कुछ नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है. इसमें एनपीए आशंकि आहरण, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की नई किस्त, एसबीआई के होम लोन सहित कई अन्य नियमों में भी बदलाव होगा.
नरेंद्र मोदी नेतृत्व की सरकार का यह दूसरा अंतरिम बजट होगा. इस बजट में देश के हितों को ध्यान में रखते हुए कई सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं. जानकारों के मुताबिक, सरकार पूंजीगत खर्च को बढ़ा सकती है. सरकार मिडिल क्लास के लिए कुछ रियायतों का एलान कर सकती है.
भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी माह में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अंतिम किस्त जारी करेगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए यह 4, 12 फरवरी को ओपेन होगी और 16 फरवरी को बंद हो जाएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी माह में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अंतिम किस्त जारी करेगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए यह 4, 12 फरवरी को ओपेन होगी और 16 फरवरी को बंद हो जाएगी.
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने जनवरी में एक मास्टर सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत ग्राहक केवल पहले घर की खरीद या निर्माण के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं. यह नियम 1 फरवरी से लागू होगा.
भारतीय स्टेट बैंक वर्तमान में अपने ग्राहकों के लिए होम लोन पर रियायत दे रहा है. यह 65 बीपीएस तक कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. यह रियायतें 31 जनवरी 2024 तक के लिए ही उपलब्ध हैं.
पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी जिसे धन लक्ष्मी 444 दिन के नाम से जाना जाता है. इसकी अंतिम तिथि भी 31 जनवरी 2024 है. ऐसे में FD में पैसा लगाने वालों के लिए 31 जनवरी तक मौका है. इसकी अवधि 444 दिन है और ब्याज की दर 7.4 फीसदी है. सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 8.05 फीसदी है.