गली गली में इस बार गर्जन, भाजपा का होगा विसर्जन, ममता बनर्जी ने गढ़ा नया नारा

कोलकाता, लोकसभा चुनाव से पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की मेगा जन गर्जन रैली के मंच से पार्टी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए खेला होबे (खेला होगा) के बाद अब भाजपा के विसर्जन का नारा दिया है।

ममता ने कहा कि गली-गली में इस बार गर्जन, भाजपा का होगा विसर्जन। ममता ने अपने संबोधन की शुरुआत में एक दिन पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रिपोर्टों से पता चला है कि कैसे उन्होंने (केंद्र) बंगाल पर बलपूर्वक नियंत्रण करने की कोशिश की है और चुनाव आयुक्त ने इसे स्वीकार नहीं किया। हम इस फैसले के लिए गोयल को सलाम करते हैं।

ममता ने कहा कि भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों से लेकर मीडिया और न्यायपालिका सबकुछ पर नियंत्रण कर लिया है। उन्होंने न्यायपालिका से अनुरोध किया कि आप भाजपा की कुर्सी पर बैठकर फैसले न दें।उनका निशाना हाल में कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायधीश पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की तरफ था।

ममता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोलकाता में नदी के नीचे से चलने वाली जिस मेट्रो का उद्घाटन करने मोदी आए थे, वह मैंने ही बनाई थी। उन्होंने कटाक्ष किया कि पीएम फीता काटने आए थे। ममता ने सीएए व एनआरसी का भी मुद्दा उठाया और कहा कि हम बंगाल में इसे लागू नहीं होने देंगे।

ममता ने आगे लोगों से कहा कि आपने पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में 42 में से भाजपा को 18 सीटें दीं। पर, भाजपा सांसदों ने कोई काम नहीं किया। बदले में वे (भाजपा सांसद) दिल्ली में कहते हैं, बंगाल को भुगतान मत करो, फिर आप उन्हें वोट क्यों देंगे? रैली में राज्यभर से लाखों की भीड़ जुटी थी। तृणमूल ने इस विशाल रैली के जरिए लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान भी शुरू किया।

Related Posts