कानपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का साढ़े तीन किलो सोना, चार लोग हिरासत में

कानपुर , उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना साढ़े तीन किलो पकड़ा गया है। सोना ले जा रहे चार युवकों को हिरासत में लेकर जीआरपी पूछताछ कर रही है। राजस्थान निवासी चारों युवक दिल्ली से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से कानपुर सेंट्रल उतरे थे खुद को एक कोरियर कंपनी का डिलीवरीमैन बता रहे हैं। वे बोलाें, ये माल सर्राफा कारोबारियों के हैं, कुछ लोगों को कानपुर में माल देना है। इसके साथ ही कानपुर से भी माल लेकर दिल्ली में देना है। इनका काम सोने को एक शहर से दूसरे तक पहुंचाना था। इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।

आयकर विभाग की टीम बात कर रही है। इन्हे गिरफ्तार नहीं किया गया है, सिर्फ पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि जीएसटी और आयकर बचाने के लिए इस तरह से सोना भेजा जा रहा था। तस्करी से भी इनकार नहीं किया जा सकता। जीआरपी ने आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को सूचना दी। रमेश सैनी, मनोज सैनी निवासी झुंझुनू, सुरेंद्र कुमार सैनी निवासी बड़ा गांव, झुंझुनू और दीपक उर्फ दीपू निवासी धौलपुर, राजस्थान के पास से 490 ग्राम के पांच सोने के बिस्कुट और करीब तीन किलो सोने के आभूषण बरामद हुए। इसमें अंगूठी, हार, नाक की कील, चेन आदि हैं।

Related Posts