साथ मिलकर करते थे जुएँ का अवैध धंधा, हुई अनबन तो पार्टनर ने ले ली जान, पुलिस ने किया खुलासा

पानीपत, हरियाणा के पानीपत के जगदीश नगर निवासी कबाड़ कारोबारी संजीव उर्फ संजू गुप्ता ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश हो गया है। दो दोस्तों ने अपने भांजे को एक लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी।

भांजे ने अपने साथियों के साथ संजू गुप्ता को गोली से उड़ा दिया था। पुलिस ने चार आरोपियों को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भांजे की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/samajwadi-party-released-its-list-of-159-candidates-chacha-shivpal-will-contest-from-jaswant-nagar-seat/

सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने आरोपियों की पहचान हाली कॉलोनी निवासी अब्दुल मुतलीब , यूपी के बिजनौर एवं हाल में छोटूराम चौक निवासी शमशाद उर्फ शानू, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी रियासत उर्फ सलीम और यूपी के बिजनौर के गांव शेरकोट निवासी सुहेल के रूप में हुई है।

संजू गुप्ता के दोस्त आरोपी अब्दुल और शमशाद ने अपने भांजे शहनवाज को एक लाख रुपये देकर हत्या करवाई थी। आरोपी शमशाद रिश्ते में अब्दुल का जीजा और शहनवाज का मामा लगता है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/now-do-digital-payments-even-without-internet-testing-started/

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अब्दुल और शमशाद पहले संजू गुप्ता से साथ जुए का अवैध धंधा करते थे। छह माह पहले संजू गुप्ता ने दोनों से अलग होकर यही धंधा शुरू कर दिया। इससे अब्दुल और शमशाद को नुकसान हुआ। इससे नाराज होकर हत्या की साजिश रचकर उसे अंजाम दिया गया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/coronas-peak-may-come-by-february-15-iit-madras-experts-claimed/

 

शहनवाज ने हत्या करने के लिए अपने साथ रियासत उर्फ सलीम और सुहेल को तैयार किया। अवैध पिस्तौल और कारतूस खरीदे। रियासत और सुहेल ने बिजनौर से एक बाइक चोरी की और इसी बाइक पर तीन दिन तक संजू गुप्ता की रेकी की। गत वर्ष 17 नवंबर की शाम कुटानी रोड पहलवान चौक के नजदीक संजू गुप्ता की हत्या कर दी।

संजू गुप्ता के पार्टनर आरोपी अब्दुल व शमशाद खुद पर शक जाने से बचाने के लिए वारदत पांच दिन पहले ही यूपी में शमशाद के गांव चांदपुर चले गए। दोनों ने अपने फोन बंद कर लिए थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-month-of-february-not-one-or-two-banks-will-remain-closed-for-12-days-see-the-complete-list-here/

सीआईए-2 प्रभारी ने बताया कि 18 जनवरी 2021 को कच्चा कैंप से दोनों पार्टनर अब्दुल मुतलीब और शमशाद उर्फ शानू को काबू किया। इन्होंने सुपारी देकर भांजे शहनवाज से संजू गुप्ता की हत्या कराना कबूल किया। दोनों आरोपियो को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। रिमांड के दौरान भांजे शहनवाज के साथी रियासत उर्फ सलीम और सुहेल को 21 जनवरी को हाली कॉलोनी में छोटू राम चौक से काबू किया।

मुख्य आरोपी शहनवाज का पता लगाने के लिए पुलिस ने सुहेल और रियासत को सात दिन की रिमांड पर लिया है। वारदात में प्रयोग बाइक, अवैध पिस्तौल, एक लाख की नकदी बरामद की जाएगी। फिलहाल शमशाद के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक अवैध पिस्तौल और दो मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी शमशाद व अब्दुल को को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/south-africas-journey-ended-with-the-defeat-of-the-test-and-odi-series-who-will-be-blamed-on-their-return-home/

घटना 17 नवंबर 2021 की शाम को हुई थी। राजू गुप्ता ने थाना किला पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि शौकीन भागता हुआ घर आया था, जिसने बताया था कि वह संजू के साथ बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। बाइक को शौकीन चला रहा था, संजू पीछे बैठा था। कुटानी रोड पर पहलवान चौक के नजदीक फैक्टरी के पास पहुंचने पर पीछे से हेलमेट पहनकर दो अज्ञात युवक एक बाइक पर सवार होकर आए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/attempt-to-prove-dead-person-alive-for-pension-money-police-arrested/

पहले उन्होंने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। जिस वजह वह जमीन पर गिर गए। इसी दौरान आरोपियों ने संजू को पिस्तौल से तीन गोलिया मार संजू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। उन्होंने शौकीन पर भी फायर किया, लेकिन वह बच गया था।

Related Posts