KGMU में लागू होगा टोकन सिस्टम, लंबी लंबी लाईनों से मरीजों को मिलेगा छुटकारा

लखनऊ, केजीएमयू की ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू होगा. ऐसे में मरीजों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा. वहीं, डिप्टी सीएम के निरीक्षण के बाद मिली खामी को लेकर एजेंसी समेत तीन इंजीनियर को नोटिस जारी की गई है।

 

गौरतलब है कि केजीएमयू की ओपीडी में रोजाना 3 से 4 हजार मरीज आते हैं. यहां मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. पिछले दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने यहां का निरीक्षण किया था. इस दौरान ओपीडी में अव्यवस्था मिली थी. मरीजों ने घंटों लाइन में लगे होने की शिकायत की थी. ऐसे में डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद केजीएमयू प्रशासन ने ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू करने का फैसला किया. टोकन सिस्टम लागू होने से मरीजों को ओपीडी में लाइन नहीं लगानी होगी. नंबर आने पर मरीज को जांच व नमूने के लिए जाना होगा।

 

केजीएमयू में बेपटरी व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग एजेंसी संचालक और तीन इंजीनियरों को नोटिस दी गई है. साथ ही व्यवस्था को चाकचौबंद रखने की चेतावनी भी दी गई है. दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पिछले बुधवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर और ओपीडी का निरीक्षण किया था. इस दौरान ओपीडी में भीषण गंदगी मिली थी. मरीजों ने गंदगी और कूड़े का नियमित उठान न होने की शिकायत की थी।

 

वहीं, ओपीडी में डॉक्टरों के कमरे के बाहर टूटे टायल्स की मरम्मत में लेटलतीफी पर सिविल इंजीनियर को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया. वहीं, इलेक्ट्रिक मैकेनिकल इंजीनियर और कॉल सेंटर के सहायक इंजीनियर को भी नोटिस दी गई है. सभी को एक सप्ताह में जवाब देना होगा।

Related Posts