जीत से गदगद ट्रूडो. अमेरिका को कह दिया- हमारा देश नहीं ले सकते

खेलों में सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को माना जाता है, लेकिन ट्रंप के सत्ता में आने के बाद कनाडा और अमेरिका का आइस हॉकी मुकाबला भी इसी कैटेगरी में आ गया है.

21 फरवरी को बॉस्टन में कनाडा ने अमेरिका को आइस हॉकी में हराया और इसके बाद राजनीतिक जंग शुरू हो गई.

 

हॉकी के मैच में अमेरिका को हराने के बाद मैच ने अचानक से सियासी रूप ले लिया और कनाडा के पीएम ट्रूडो ने राष्ट्रपति ट्रंप को घेरना शुरू कर दिया. जीत से गदगद ट्रूडो ने कहा,ट्रंप खेल नहीं जीत पाए, भला देश कैसे जीतेंगे? कनाडा ने 3-2 के साथ इस मुकाबले में जीत हासिल की.

 

बॉस्टन के आइस हॉकी मैच के अंतिम क्षणों में कनाडा के कॉनर मैक्डेविड ने निर्णायक गोल दागा और स्टेडियम में कनाडा समर्थकों का शोर गूंजने लगा. कानाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी अपनी कुर्सी से उछल पड़े, अपने साथियों के गले मिले और बधाइयां दीं.

 

कनाडा की इस जीत पर ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि तुम हमारा देश नहीं ले सकते, तुम खेल में भी मुकाबला नहीं कर सकते. इसी के साथ मुकाबला जीतने के बाद ट्रूडो ने कहा, पिछली रात ने हमें याद दिलाया कि कनाडाई लोगों के लिए हॉकी का इतना महत्व क्यों है – यह हमारे खून, हमारे दिल, हमारे इतिहास में है. इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप देश के किसी भी कोने से आए, हम सभी ने एक होकर खुशी मनाई. इस टीम पर गर्व है. कनाडा पर गर्व है.

Related Posts