प्रयागराज, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की डेटशीट (UP Board Exam Datesheet) जारी कर दी गई है. बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और होकर 9 मार्च 2024 को समाप्त होंगी. पहली परीक्षा हिंदी विषय की होगी.
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. पहली परीक्षा हिंदी विषय की होगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर एग्जाम का शड्यूल चेक कर सकते हैं. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 को समाप्त होंगी.
सबसे पहले 22 फरवरी 2024 को हाईस्कूल का हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और कॉमर्स विषय का पेपर होगा जबकि इंटरमीडिएट का सैन्य विज्ञान, हिंदी और सामान्य हिंदी का पेपर होगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने इसके आवेदन के लिए 10 सितंबर आखिरी तारीख रखी थी जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रो ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 10वी बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 54 हजार 034 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25 लाख 49 हजार 827 छात्रो ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं.