उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित, जानिये कैसे करें चेक

लखनऊ, यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के नतीजे लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर देख सकते है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविदयालय की ओर से 6 अगस्त 2021 को किया गया है।

परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित किए गए कुल 1476 केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई थी. परीक्षा में 5.32 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इन सभी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर और अन्य विवरणों के साथ लॉगिन करना होगा. इस साल, उत्तर प्रदेश में बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए कुल 5,91,305 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 5.32 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. परीक्षा इस महीने की शुरुआत में राज्य के 75 जिलों में आयोजित की गई थी. बता दें कि रिजल्ट घोषित होने के बाद अब दाखिले के काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.काउंसिलिंग ऑनलाइन मोड में होगी. 1 सितंबर 2021 से पहले चरण की काउंसिलिंग शुरू की जा सकती है।

आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा की तिथियों में तीन बार बदलाव किया गया था. पहले परीक्षा 19 मई 2021 को होने वाली थी, लेकिन कोरोना मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद 18 जुलाई 2021 को परीक्षा होनी थी, जिसे बढ़ाकर 30 जुलाई 2021 कर दिया गया था. बाद में परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त 2021 को किया गया था.

 

 

Related Posts