एक तरफ विराट का बल्ला तो दूसरी तरफ शमी की गेंद, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड हुआ ढेर

मुम्बई, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 397 रन बनाई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की आतिशी पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में महज 327 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से स्टार आलराउंडर डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 134 रनों की शानदार पारी खेली.

टीम इंडिया की ओर से दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने  ज्यादा सात विकेट झटके. टीम इंडिया अब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से टकराएगी. बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

Related Posts