ईरान से हटी वीजा पाबंदी, अब पासपोर्ट से ही यात्रा कर सकेंगे भारतीय, जानिए और कितने देश हैं शामिल

नई दिल्ली, ईरान भारत के साथ-साथ 33 नए देशों के लिए विजिटर्स वीजा जरूरतों को रद्द करेगा. इसके साथ ही भारत के निवासी ईरान की यात्रा बिना के वीजा के कर सकेंगे. ईरान पर्यटन मंत्रालय की मानें तो इससे दुनिया के देशों के लिए ईरान की खुली नीति प्रदर्शित होगी. यही नहीं मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी कि ईरान के इस फैसले के बाद भारत समेत कुल 45 देश ईरान में बिना वीजा के यात्रा कर सकेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिर अब ईरान की यात्रा के लिए जिन 33 देशों को शामिल किया गया है उनमें भारत के अलावा सऊदी अरब, मध्य एशियाई देश, अफ्रीकी देश हैं. इस सूची में एक ही पश्चिमी-सहयोगी यूरोपीय देश क्रोएशिया को जगह दी गई है, ये देश यूरोपीय संघ नाटो का एक सदस्य भी है.

इंडियन फ्री वीजा के कई देशों की यात्रा कर सकते हैं. इनमें भूटान, इंडोनेशिया, मालदीव, थाईलैंड, फिजी, पलाऊ आइलैंड, मार्शल आइलैंड, तुवालू, वनुआटू, ओमान, अल्बानिया, सर्बिया, जॉर्डन, डोमिनिका, जमैका, मोंटेसेराट, सेंट किट्स एंड नेविस, ग्रेनेडा, बारबाडोस, कतर श्रीलंका प्रमुख रूप से शामिल हैं. कुल 57 देश हैं जहां भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल है.

वीजा फ्री से मतलब है ऐसे देश जो अपने यहां आने वाले अन्य देशों के यात्रियों से किसी भी वीजा की मांग नहीं करते. यहां पर ऐसे देशों के नागरिकों के लिए वीजा फ्री एंट्री होती है. ऐसे में इन देशों में जाने के लिए नागरिकों को वीजा अप्लाइ करने की जरूरत नहीं होती है. पासपोर्ट या फिर किसी अन्य वैध आईडी के जरिए इस तरह के देशों में यात्रा की जा सकती है. ऐसा दोनों देशों के बीच समझौते के तहत भी होता है एक तरफा तरीके से भी विदेशी नागरिकों के लिए देश की सीमाएं खोल दी जाती हैं.

Related Posts