यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्‍न, कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्‍न हो गया है।  शाम पांच बजे तक 53.98 फीसदी वोट पड़े हैं. पांचवें चरण में चित्रकूट में सबसे अधिक 59.64 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि प्रयागराज में वोटिंग काफी धीमी रही और सिर्फ 50.89 फीसदी वोट पड़े हैं, जो कि 12 जिलों में सबसे कम हैं.

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों के लिए वोटिंग हुई है. इस चरण में यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), अमेठी के राजा डॉ. संजय सिंह और प्रतापगढ़ के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत 692 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं. इस वक्‍त अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में वोटिंग जारी है.

 

प्रयागराज में शाम पांच बजे तक 50.89 फीसदी वोटिंग हुई है. इस दौरान विधानसभा में 58.08, हंडिया विधानसभा में 50, सोरांव विधानसभा में 54, फूलपुर विधानसभा में 57.28, कोरांव विधानसभा में 54.68,फाफामऊ विधानसभा में 54.00, प्रतापपुर विधानसभा में 53.50, करछना विधानसभा में 51.30, प्रयागराज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 45.40, प्रयागराज दक्षिण विधानसभा में 45.12, मेजा विधानसभा में 53.76 और प्रयागराज उत्तरी विधानसभा 38.35 फीसदी मतदान हुआ.

 

पांचवें चरण में गोंडा कुल मतदान 54.31 फीसदी हुआ है. इस दौरान सदर विधानसभा में 54.8, मेहनौन विधानसभा में 57, कटरा विधानसभा में 57.1, करनैलगंज विधानसभा में 55.32, तरबगंज में 53.13, मनकापुर में 50.52 और गौरा विधानसभा में 51.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

 

कौशांबी में शाम 5 बजे तक 57. 01 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान यूपी की हाई प्रोफाइल सीट सिराथू विधानसभा में 56 फीसदी, मंझनपुर में 58.78 और चायल में 56.9 फीसदी वोटिंग हुई है. सिराथू में यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा- अपना दल (के) गठबंधन की पल्‍लवी पटेल मैदान में हैं.

 

अयोध्या में शाम शाम बजे तक 56.9 फीसदी वोटिंग हुई है. इस दौरा अयोध्या सदर विधानसभा में 54.50, रूदौली में 57, मिल्कीपूर में 56.12, बीकापुर में 58.45 और गोसाईगंज विधानसभा में 58.47 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं.

 

श्रावस्ती में शाम पांच बजे तक 57.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस दौरान भिनगा विधानसभा सीट पर 57.10 और श्रावस्ती सीट पर 57.37 प्रतिशत मतदान हुआ है.

 

चित्रकूट में शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 59.64 फीसदी मतदान हुआ है, जो कि पांचवें चरण में सबसे ज्‍यादा है. इस दौरान चित्रकूट सदर में 62.27 और मानिकपुर में 56.72 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं.

 

यूपी चुनाव 2022 के पांचवें चरण में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के अलावा प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के कैंडिडेट के रूप में बीजेपी को टक्कर दे रही हैं. यहीं की रामपुर खास विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी मैदान में हैं. जबकि अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी सदर, तो योगी कैबिनेट के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (प्रयागराज पश्चिम), मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (प्रयागराज दक्षिण), राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय (चित्रकूट विधानसभा सीट) और भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह (गोंडा सदर) समेत कई दिग्‍गज मैदान में हैं।

बहरहाल, पांचवें चरण की ये 61 सीटें बीजेपी के साथ सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए काफी अहम हैं. दरअसल बीजेपी के सामने जहां पुरानी जीत कायम रखने की चुनौती है, तो वहीं सपा-बसपा को उससे आगे निकलने की चाह है. 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस चरण की 61 में से 47 सीटें जीती थीं. जबकि सपा को पांच सीटें मिली थीं. वहीं, बसपा तीन सीटों पर सिमट गयी थी।

Related Posts