नई दिल्ली, देश के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक देगा और अगले पांच दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
IMD के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी असम के ऊपर स्थित एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम को प्रभावित करने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही इन राज्यों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.
मैदानी इलाकों में मिलेगी गर्मी से राहत
IMD ने 6 जून को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. वहीं, 6 और 7 जून को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही धूल भरी आंधी आने की संभावना है. 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों पर भी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने 6 और 7 जून को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
जानें कैसा रहेगा मौसम
IMD ने बताया कि 6 से 10 जून तक असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा का अनुमान है. 8 से 10 जून तक अरुणाचल प्रदेश और 10 जून को नागालैंड में भारी वर्षा होने की संभावना है.
आईएमडी का अनुमान है कि अगले पांच दिनों में कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा 6 से 8 जून तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत में गरज के साथ होगी बारिश
IMD ने बताया कि 6 से 10 जून तक कोंकण व गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 6 से 8 जून तक भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही 6 से 9 जून तक आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में, 8, 9 और 10 जून को तटीय कर्नाटक में, 6 और 7 जून को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, 6, 9 और 10 जून को तटीय आंध्र प्रदेश में, 6 और 10 जून को तेलंगाना में, 6 और 7 जून को रायलसीमा में भारी वर्षा की संभावना है.
बिहार और ओडिशा में बदलेगा मौसम का मिजाज
इसके अलावा अगले दो से तीन दिनों में बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश की स्थितियां बनी रहने की उम्मीद है. 6 से 8 जून तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीद है.
अगले पांच दिनों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज हवाओं के चलने का अनुमान है. 6 से 8 जून तक ओडिशा में और 9 और 10 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.