‘जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट” अखिलेश यादव ने सस्ते नेट वाली बात पर मोदी से पूछा सवाल

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सवाल पूछा है। अखिलेश यादव ने पूछा, ‘जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट।’ दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी बर्लिन में है।

बर्लिन में पीएम ने भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत में डेटा यानी इंटरनेट की उपलब्धता और सस्ते डेटा पर टिप्पणी की थी। जिसपर अखिलेश ने अब पीएम मोदी से सवाल पूछा है।

बर्लिन में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की एक क्लिप को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मंगलवार 03 मई को ट्वीट किया है। वीडियो ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा,

सस्ता पेट्रोल-डीज़ल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता। सवाल ये है कि:mजब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट? विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना… दो अलग-अलग बातें हैं।

अखिलेश द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत में जितनी फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी है, और इतना ही नहीं… तालिया तो अब बजने वाली है। तालिया इस बात पर बजने वाली है कि भारत में जितना सस्ता डेटा है, वह बहुत से देशों के लिए अकल्पनीय है।”

 

Related Posts