WHO जल्द दे सकता है भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को मान्यता

नई दिल्ली,  पिछले साल जब कोरोना महामारी देश में फैली, तो ही वैज्ञानिकों ने इसकी वैक्सीन पर काम शुरू कर दिया था। अभी देश में सीरम इंस्टीट्यूट (SII) और भारत बायोटेक वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है।

वैसे WHO ने SII की वैक्सीन कोविशील्ड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दे दी थी, लेकिन भारत बायोटेक की ओर से डेटा में देरी की वजह से कोवैक्सीन की मंजूरी रूकी पड़ी थी। अब इसको लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है।

न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत बायोटेक की ओर से जमा किए गए डेटा का विश्लेषण कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी हफ्ते कोवैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी। विपक्ष भी लगातार सरकार पर कोवैक्सीन की मान्यता को लेकर सवाल उठा रहा था, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय एक्शन में आया और सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर WHO के पास मंजूरी के लिए दस्तावेज भेज दिए।

मौजूदा वक्त में सभी देश कोरोना को लेकर सख्ती बरत रहे हैं। बहुत से भारतीय ऐसे हैं, जिन्होंने कोवैक्सीन की दोनों डोज तो ले ली है, लेकिन उन्हें कई देश अपने यहां आने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। इसके पीछे की वजह कोवैक्सीन को WHO से मान्यता नहीं मिलनी है। अब जैसे ही इसे मंजूरी मिलती है, वैसे ही इसे लेने वाले लोग हर देश की यात्रा कर सकते हैं।

Related Posts