जो पहले वॉशरूम साफ करेगा, वह पहले जा पाएगा, यूक्रेन से लौटी छात्राओं ने वायरल किया अपनी आपबीती का वीडियो

नई दिल्ली, यूक्रेन से भारत लौटी छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, वीडियो में छात्राएं रोमानिया में भारतीय दूतावास में हुए दुर्व्यवहार के बारे में बता रही हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/mastercard-and-visa-stop-all-their-transactions-in-russia-decided-because-of-ukraine-crisis/

छात्राओं का आरोप है कि भारतीय दूतावास के लोगों ने देश वापसी के लिए उनके सामने एक अजीब शर्त रखी थी, जिसके अनुसार उन्हें टॉयलेट साफ करने के लिए कहा गया था। इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/facility-airplane-tickets-will-also-be-booked-at-railway-stations-pan-and-aadhar-card-will-also-be-made/

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अब भी कई भारतीय छात्र-छात्राएं भारत वापस आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, कुछ छात्रों ने भारत वापस आने के बाद वीडियो वायरल किया है। वापस आए छात्रों का कहना है कि भारतीय दूतावास में करीब 1000 भारतीय छात्र थे, जिनके सामने भारत वापस जाने के लिए ऑफर रखा गया था कि जो पहले बॉशरूम साफ करेगा, वह पहले जा पाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/inflation-shocks-started-with-milk-after-amul-mother-dairy-increased-by-two-rupees/

सभी भारत वापस आना चाहते थे, मजबूरी में उन्होंने बाथरूम साफ करने की शर्त को स्वीकार किया। इस घटना की शिकायत वहां नहीं की क्योंकि सभी को जल्दी देश वापस आना था। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने छात्रा के वीडियो को रिट्वीट कर पीएमओ को टैग किया है और मामले की सत्यता की जांच करा कार्रवाई की मांग की है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/if-you-want-to-change-your-surname-in-pan-card-follow-some-easy-steps-here-is-the-complete-information/

Related Posts