World Cup 2023: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए कौन खेलेगा और कौन नही

नई दिल्ली, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है और टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है जिस वजह से सभी भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं और उनका उत्साह देखते बन रहा है।

मगर इसी बीच टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है जिसमें खुलासा किया गया है कि सेमीफाइनल मुकाबले में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे और साथ ही साथ फाइनल मुकाबले में भी उन्हें मौका नहीं मिलेगा। तो आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा और साथ ही फाइनल मुकाबले में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसा पहली बार नहीं है कि सूर्या को टीम से बाहर किया जा रहा है। वह शुरुआती मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर ही चल रहे थे।

मगर जैसे ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए, वैसे ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया। मगर अब एक बार फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ले। यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन में काफी बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है, जिसके तहत उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है और शार्दूल ठाकुर को मौका देने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जा रहा है। जिसके पीछे की वजह बताते हुए मैनेजमेंट ने कहा है कि इसमें कोई दो राय नहीं की सूर्या एक वर्ल्ड क्लास बैटर हैं। मगर मौजूदा समय में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल को मौका देने पर टीम में दो खिलाड़ी की एंट्री हो जाएगी, क्योंकि शार्दुल ठाकुर एक ऑलराउंडर है और वह गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

ऐसे में उनको शामिल करने से टीम को काफी फायदा होने वाला है। मगर आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर अभी भी इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Related Posts