World Cup 2023: पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह, उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट से हराया

चेन्नई, भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में आईसीसी विश्व कप का 22वां मुकाबला खेला गया।

इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का तीसरा सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था, फिर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया था और अब अफगान टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से चित कर दिया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 282 रन बनाए थे। वहीं जवाब में अफगान टीम ने 49 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह तीसरी जीत है।

 

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली है। बाबर आजम ने 92 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने भी 58 रन बनाए थे। वहीं अफगानिस्तान के लिए ओपनर्सन रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 130 रन जोड़े। जादरान ने 87 और गुरबाज ने 65 रनों की पारी खेली और टीम के लिए जीत की नींव रखी।

इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। इस टूर्नामेंट में हर टीम लीग मैच 9-9 खेलेगी। पाकिस्तान के अब 4 मैच और बाकी हैं। अगर टूर्नामेंट में उसे बने रहना है तो सभी चार मुकाबले जीतने होंगे। साथ ही अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करना पड़ेगा। टूर्नामेंट में 7 मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं 6-6 जीत वाली टीमों के बीच नेट रनरेट खेल में आएगा।

Related Posts