नई दिल्ली, दुनिया के पहले AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लॉन्च किया गया है। यह एआई टूल इतना स्मार्ट है कि कोड लिख सकता है। यह वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बना सकता है। इसे टेक कंपनी कॉग्निशन ने बनाया है।
इसे डेविन नाम दिया गया है। डेविन को आप जो कहेंगे करेगा। कॉग्निशन ने बताया है कि डेविन को इस इरादे से नहीं बनाया गया है कि आगे चलकर यह मानव इंजीनियरों की जगह ले। इसे इंसानों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे इंसानों का जीवन आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है।
कॉग्निशन ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज हम पहले एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन का परिचय कराते हुए उत्साहित हैं। डेविन ने अग्रणी एआई कंपनियों से प्रैक्टिकल इंजीनियरिंग इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास किए हैं। इसने अपवर्क पर असल में काम भी किया है। डेविन एक ऑटोनॉमस एजेंट है। यह अपने शेल, कोड एडिटर और वेब ब्राउजर के इस्तेमाल से इंजीनियरिंग संबंधी काम करता है।”
Today we're excited to introduce Devin, the first AI software engineer.
Devin is the new state-of-the-art on the SWE-Bench coding benchmark, has successfully passed practical engineering interviews from leading AI companies, and has even completed real jobs on Upwork.
Devin is… pic.twitter.com/ladBicxEat
— Cognition (@cognition_labs) March 12, 2024
डेविन इंसानों की तरह भविष्य के लिए सोच सकता है। यह जटिल काम करने के लिए योजना बना सकता है। यह हजारों फैसले ले सकता है और अपनी गलतियों से सीख सकता है। यह समय के साथ बेहतर हो सकता है। डेविन में वे सभी टूल्स हैं जिनकी एक मानव इंजीनियर को जरूरत होती है। यह कोड एडिटर और ब्राउजर का काम कर सकता है। SWE-बेंच कोडिंग बेंचमार्क के आधार पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के काम के लिए डेविन को सबसे उन्नत माना गया है।