आजादी के 75 साल बाद भी आपको जानवरों की तरह रौंद कर मारा जा सकता है : संजय सिंह

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए हिंसक झड़प के दौरान भाजपा नेता ने अपनी गाड़ी से किसानों को रौंद दिया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई।

आप सांसद संजय सिंह लखीमपुर खीरी के रवाना हुए, लेकिन सीतापुर के बिसवां गांव में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान संजय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। विरोध कर रहें किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के मामले में उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे सत्ताधीशों की निगाह में किसानों की कीमत कीड़े-मकोड़े से ज्यादा कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसानों को कुचलने की वीडियो से देश को संदेश जा रहा है कि आजादी के 75 साल बाद भी आपको जानवरों की तरह रौंद कर मारा जा सकता है। सत्ता के नशे में मदहोश मंत्री की गाड़ियां आपको कुचल सकती है, आपकी जान ले सकती है और आप न्याय मांगेंगे तो उल्टा आपको ही लाठियों से पीटकर जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले 40 घंटे से यहां बैठाकर रखा गया है। आखिर मेरा अपराध क्या है।

आप सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान के किस धारा में संवेदना व्यक्त करना अपराध है, इसका योगी प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन मंत्री की गाड़ियां लोगों को रौंदने के लिए तैयार रहती है। सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी राज में हत्यारों को खुलेआम घूमने की छूट है लेकिन न्याय मांगने वालों को पुलिस हिरासत में रखती है।

Related Posts